मुंगेर, मई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, केशोपुर जमालपुर की ओर से रविवार को विद्यालय परिसर में एक दिवसीय विभाग स्तरीय (मुंगेर विभाग) प्रधानाचार्य बैठक आयोजित की गयी। बैठक की शुरूआत मुख्य अतिथि जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, सचिव हरिओम मंडल, कोषाध्यक्ष लाला उमेश नारायण वर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, शिशु मंदिर केशोपुर के प्रधानाचार्य प्रभाष कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। इस विभागीय बैठक में मुंगेर विभाग में संचालित लगभग 38 शिशु/ विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। मौके पर जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है। देश के भविष्य के लिये भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास होना अति आवश्यक हैं। सर्वांगीण विकास क...