लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा विगत मई और जुलाई,2025 महीने में राज्य स्तर पर कराए गए विद्यालय प्रमाणीकरण में पदक जीतनेवाले स्कूलों के प्रिंसिपल को शनिवार को लोहरदगा में उपायुक्त ने सम्मानित किया। लोहरदगा जिले के सभी पीएमश्री, बीएलएवी एवं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने प्रमाणीकरण में भाग लिया था। इसमें जिला के कुल 19 विद्यालयों में से दो विद्यालय को गोल्ड मेडल, 16 विद्यालय को सिल्वर मेडल और एक विद्यालय को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों-वार्डेन को डीसी ने मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन विद्यालयों गोल्ड मेडल - पीएमश्री रा मध्य विद्यालय नवाड़ीपाड़ा, पीएमश्री उच्च विद्यालय जिंगी, सिल्वर मेडल उवि कुजरा, केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्...