बलरामपुर, जनवरी 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय मुजेहनी में सोमवार को आउट ऑफ स्कूल बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं अभिभावकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शारदा संगोष्ठी के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में छात्रों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ला, खंड शिक्षाधिकारी अशोक पाठक, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय, जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सकट राम ने किया। छात्रा मधु व शाकिरा बानो ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की। बीएसए शुभम शुक्ल ने कहा कि बच्चों की नियमित उपस्थिति से उनके अंदर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक भावना एवं नैति...