हाजीपुर, अगस्त 19 -- बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को महुआ के सिघाड़ा उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके अंतर्गत खेल विधाएं एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह ने मशाल प्रज्वलन कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सोच है, जो बिहार राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैमें हो रहा है। इस तरह का आयोजन राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने एवं उनके प्रतिभा को पोषित करने हेतु खेल मंच है, जो विद्यालय स्तर से ही ...