नई दिल्ली, मई 31 -- 1992 में कुछ शिक्षाविदों के द्वारा पारामाउण्ट एकेडमी की नींव रखी गई। जिसमें मुख्य भूमिका श्री महेश कुमार सिंह, श्री सुबोध कुमार गुप्ता एवं परिमल किशोर झा की थी। पारामाउण्ट एकेडमी के स्थापन के बाद विद्यालय संचालन समिति में वेदवानंद झा, नरेंद्र कुमार सिंह जुड़े और पांचों व्यक्तियों के द्वारा विद्यालय संचालित किया जाने लगा। पांचो व्यक्तियों के एकजुट और संघर्ष के कारण आज विद्यालय अनुमंडल ही नहीं जिला स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ। शिक्षा का विस्तार एवं प्रसार के बाद विद्यालय अपने लंबे कदमों से आगे बढ़ ही रहा था कि बीते वर्ष 2020 में 28 अप्रैल को विद्यालय के कर्मठ एवं समर्पित सचिव सुबोध कुमार गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया। इनके निधन से स्कूल को बहुत बड़ी क्षति हुई। स्व. गुप्ता के बदले उनकी पत्नी कुमारी अनुराधा को ...