चंदौली, फरवरी 21 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में गुरुवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम ने बच्चों के सर्वांगीण विकास, कुपोषण उन्मूलन, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, पोषण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बच्चों का समुचित पोषण और स्वास्थ्य उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। एआरपी (हिंदी) श्रवण कुमार व एआरपी (अंग्रेजी) अरविंद पाण्डेय ने बाल विकास, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और वंडरबाक्स के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया। बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को खेल-खेल में सीखने और उनकी रचनात्मकता को ...