दुमका, मई 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रोजेक्ट सम्पूर्णा टीम के द्वारा बच्चों के समग्र विकास हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के सामाजिक-भावनात्मक विकास को केंद्र में रखते हुए उपयोगी पुस्तकों का वितरण किया गया तथा डायट सदस्यों के साथ एक संक्षिप्त ओरिएंटेशन सत्र भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट सम्पूर्णा टीम ने अपनी पहल, उद्देश्यों और वर्तमान में दुमका जिले के विभिन्न स्कूलों में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी साझा की। टीम ने बताया कि यह पहल बच्चों में आत्म-जागरूकता, समानुभूति, सकारात्मक सोच और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक-भावनात्मक कौशलों को विकसित करने की दिशा में कार्यरत है। इस अवसर पर डायट की प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी सहित प्रियंकर परमे...