मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बाल विकास परियोजना की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों के समग्र विकास से जुड़ी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ममता भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई और पोषण दोनों आवश्यक हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी पोषण भी मिले।उन्होंने बताया कि खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के तरीकों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सीडीपीओ अनीता कश्यप ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल पुष्टाहार वितरण का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला हैं। कुषोषण और अशिक्षा समाज की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। शिक्षा विभाग से एआरपी मोनिका गहलौत ने कहा ...