किशनगंज, मई 20 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान के तहत जिले के सभी बाल विकास परियोजना के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। किशनगंज सदर प्रखंड परिसर स्थित डीआरसीसी कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के पहले बैच के सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ हर्ष कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने सेविकाओं को बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, पोषण, और विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी। सीडीपीओ हर्ष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र के सभी सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम में 19 से 29 मई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग...