बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बैठक तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र लालनगर में सामुदायिक संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, पंचायत प्रतिनिधि, माता-पिता एवं समुदाय के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास, पोषण, साफ-सफाई एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाना रहा। प्रतिभागियों को पोषण, नियमित स्वच्छता, अच्छी आदतों तथा बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र आने के लाभ की जानकारी दी गई। अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति और सहयोग का अनुरोध किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने सकारात्मक सुझाव दिए और बेहतर कार्य के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। आईसीडीएस विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी तुलसीपुर संदीप कुमार द्वारा बताया कि पानी संस्थान द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय योग्य है| बैठक ...