बिहारशरीफ, मार्च 1 -- बच्चों के समक्ष चुनौतियां अधिक पर प्रयास करने में नहीं रखे कोई कमी असफलताओं से डरे नहीं, सफलता के लिए करें कड़ी मेहनत वार्षिकोत्सव पर सांसद ने बच्चों का किया उत्साहवर्द्धन, दी सीख फोटो 01 शेखपुरा 01 - दीप जलाकर वार्षिकोत्सव की शुरुआत करते सांसद अरुण भारती व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहले की अपेक्षा वर्तमान में बच्चों के समक्ष अपने आप को साबित करने के लिए चुनौतियां अधिक हैं। स्पर्धा की होढ़ में पीछे रह जाने वाले बच्चे अवसाद में घिर जा रहे हैं। इससे बचने की जरूरत है। ये बातें लोजपा (आर) के क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती ने उषा पबिल्क स्कूल के वार्षिकोत्सव में कहीं। उन्होंने कहा कि पूरा जीवन ही परीक्षा है। शिक्षक बेहतर हों तो बच्चे कभी असफल नहीं हो सकतें। पढ़ाई के अलावा भी कई सेक्टर हैं, जहां सफलता का झंडा बुलंद...