मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी,एक संवाददाता। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मी सागर मुशहरी टोल, भौआरा में बाल अधिकारों, शिक्षा और बच्चों के समग्र विकास के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया । 14 नवंबर को विधानसभा मतगणना की व्यस्तता को देखते हुए बाल दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया। विद्यालय के लगभग 350 बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे। मौके पर जर्मनी की विद्वान शिक्षाविद इंगे ग्रुएनबर्ग, जो 67 वर्ष की हैं, ने कार्यक्रम में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे बच्चों के साथ किए जा रहे इस प्रयास से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्था जिस तरह बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का मौका दे रही है, वह सराहनीय है। मुख्य अतिथि विनय राय (वार्ड पार्षद) तथा विद्यालय के शिक्षक-आशा देवी, कैलाश , माता समिति सदस्य विभा देवी और फादर सेबेस्टियन बाबू ने दीप प...