चम्पावत, जनवरी 29 -- चम्पावत, संवाददाता। जिला मुख्यालय में बुधवार को चिल्ड्रेन्स विलेज संस्था की ओर से वात्सल्य योजना के तहत बच्चों के संरक्षकों एवं उनके मेंटर्स का एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के संरक्षण और देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। द्वारिका शर्मा ने संस्था के बारे में बताते हुए बच्चों के हितार्थ किये जा रहे कायों की जानकारी दी। वन स्टाप सेंटर की समंवयक रीतू सिंह ने बच्चों के संरक्षण, देखभाल और उनके लिए बेहतर परिवेश निर्माण, बाल कल्याण समिति की आनंदी अधिकारी ने बाल देख-रेख में संरक्षकों की भूमिका, कानूनी विशेषज्ञ एसडी ओझा ने किशोरों से सम्बंधित कानूनों और बाल सुरक्षात्मक उपायों के बारे में बताया। बाल विकास विभाग की सीडीपीओ पुष्पा चौधरी ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास और उनके बेहतर स्वास्थ्...