जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी अमृषा बैस के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में संधारित बच्चों से संबंधित मास्टर रजिस्टर, कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। संस्थान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कवरेज एवं उनकी क्रियाशीलता की भी जांच की गई तथा बच्चों की सुरक्षा, देखभाल एवं आवासीय व्यवस्था से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं का गहन जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा यह मी सुनिश्चित किया गया कि संस्थान में बच्चों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निर्धारित सभी मानकों का विधिवत अनुपालन हो। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, राजन कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में संस्थान में एक बच्चा आवासित है, जिसके दत्तक ग्रहण की प...