बेगुसराय, जून 14 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। निपनिया में रंग-उमंग कार्यशाला की नित्य नई-नई गतिविधियों से वातावरण बदल रहा है। जीवन से अनजान बच्चे आज अपने जीवन के कई रंगों को पहचाना शुरू कर दिए हैं। ये जीवन जीने की कला सीख रहे हैं। ये प्रतिभागी गत 3 जून से आकाश रंगारंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित शंभु साह स्मृति ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला रंग-उमंग में भाग ले रहे हैं। 142 की संख्या में ये बच्चे अलग-अलग 12 गांवों से निपनिया गांव में पहुंच रहे हैं। इन बच्चों को हुनरमंद बनाने का प्रयास आकाश गंगा के सदस्य कलाकार कर रहे हैं। संस्था के 30 प्रशिक्षक प्रतिदिन अहले सुबह से दोपहर बाद तक बच्चों को कला की विभिन्न विधाओं से अवगत करा रहे हैं। कार्यशाला में भाग ले रही संध्या राज कहती है कि यह अवसर अब तक नहीं मिला था। इस अवसर के लिए मैं सभी प्रशिक्...