गाजीपुर, अक्टूबर 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 16 ब्लॉकों में संचालित 2256 परिषदीय प्राथमिक, कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। बेसिक शिक्षा विभाग निपुण योजना के अलावा अन्य स्तर से पढ़ाई का स्तर उठाने में लगा हुआ है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से विद्यालय और अभिभावकों के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा। साथ ही, बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर अभिभावक भी नजर रख सकेंगे। अभिभावकों को रिजल्ट के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन और आगे की पढ़ाई के लिए सुधार बिंदुओं की जानकारी भी दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि विद्यालयों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि रिजल्ट वितरण कार्यक्रम को छोटे-छोटे समूहों में आयोजित किया जाए, ताकि अधिक भीड़ न हो और हर बच्चे के अभिभावक से व्यक्तिगत बातचीत संभव हो...