रुडकी, जनवरी 30 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को सपोर्ट टू प्री प्राइमरी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल वाटिका में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न चरणों में कक्षा एक के लिए तैयार करने के गुर सिखाए गए। इसके साथ ही बच्चों का शारीरिक, मानसिक, व्यवहारिक, सामाजिक विकास करने की भी जानकारी दी गई। गुरुवार को प्रशिक्षण के चौथे दिन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सरस्वती पुंडीर और सह समन्वयक डॉ. अनीता नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। फिलहाल उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया जिनके केंद्र प्राथमिक विद्यालय परिसर में खुले हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका में पढ़ रहे बच्चों का विकास करना...