रिषिकेष, जुलाई 23 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल आदर्श नगर में शिक्षकों के लिए बुधवार को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने शिक्षकों को अधिति बोध अभ्यास के जरिए छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में सेवा शिक्षण विद्या भारती के प्रांत संयोजक पुरुषोत्तम बिजल्वाण ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ वंदना का अभ्यास भी बहुत आवश्यक है, जिससे हमारे सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं। वंदना संस्कारवान होनी चाहिए। शिशु वाटिका जिला संयोजक संगीता हटवाल ने शिशु वाटिका में अनेक प्रकार की गतिविधियां करवाई। उन्होंने शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाओं की जानकारी दी। संकुल प्रमुख और प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने पंचपदी शिक्षण पद्धति के विषय में सभी को जानकारी दी। उन्होंने सभी को अधिति बोध अभ्यास प्रयोग और प्रसार के विषय में बताया।...