छपरा, अप्रैल 24 -- जन्म के छह माह तक सिर्फ व सिर्फ मां का दूध ही बच्चों को पिलाएं: डीपीओ पोषण पखवारा के समापन पर बेहतर कार्य करने वाली सीडीपीओ, सुपरवाइजर व सेविका सम्मानित शहर के प्रेक्षा गृह में पोषण मेला भी लगा फोटो 8 शहर के प्रेक्षा गृह में राष्ट्रीय पोषण पखवारा के समापन के अवसर पर डीपीओ कुमारी अनुपमा व साथ में सीडीपीओ, सुपरवाइजर, सेविकाएं व अन्य पेज चार की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पोषण पखवारे के समापन के मौके पर गुरुवार को शहर के प्रेक्षा गृह में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा ने सेविकाओं व माताओं के साथ पोषण पर चर्चा के समय कहा कि बच्चों को छह माह तक सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं। छह माह पूरा होने के बाद बच्चों को ऊपरी आहार देना जरूरी है ताकि उसे उचित मात्रा में पोषक तत्व मिल सके। पोषण के संदे...