देहरादून, अप्रैल 8 -- दून में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान शुरू किया गया फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता दून जिले में मंगलवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ आंगनबाड़ी केंद्र एमडीडीए कॉलोनी में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बच्चों को कृमि मुक्ति (एल्बेंडाजोल) की दवा खिलाकर अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों में शारीरिक स्वच्छता के अभाव में कृमि का संक्रमण हो जाता है। जिसके लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है। कृमि मुक्ति से बच्चा स्वस्थ होता है और बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास निर्बाध होता है। जो बच्चे खाने से वंचित रह जाए उन्हें 16 अप्रैल को दिवस के दिन यह दवा जरूर खिलाएं। दून में 6.80 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जा रही है। इस दौरान इस मौके प...