रांची, नवम्बर 13 -- रांची, हिटी। समय के साथ बच्चों की रुचि भी तेजी से बदल रही हैं। कभी मिट्टी, लकड़ी या कपड़े के खिलौनों से खेलने वाले बच्चे अब डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुनिया में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। तकनीक, रोशनी, आवाज और मूवमेंट वाले खिलौनों की मांग बढ़ी है। खिलौनों का बाजार बच्चों की नई पसंद को बखूबी बयां करता है। छोटे से लेकर बड़े बच्चों के लिए बाजार में हर तरह के खिलौने उपलब्ध हैं। 100 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक के खिलौने सामान्य रूप से बिक रहे हैं। खिलौनों की मांग छोटे बच्चों की पसंद सॉफ्ट टॉय, रंगीन ब्लॉक से लेकर बड़े बच्चों की पसंद इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां, बाइक, क्ले, रिमोट कंट्रोल ड्रोन, गन, वीडियो गेम्स, वर्चुअल रियलिटी सेट, रोबोटिक खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीददारी आम है। वहीं, पारंपरिक गुड़िया-गुड़िया य...