दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा। वर्तमान दौर में बच्चों को मोबाइल व खासकर सोशल मीडिया से दूर रखने की जरूरत है। सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए उम्र सीमा भी तय किये जाने की जरूरत है। बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर अभिभावकों को भी ध्यान देने की जरूरत है। वर्तमान दौर में शैक्षणिक ही नहीं, बच्चों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास जरूरी है। हिन्दुस्तान ओलम्पियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं कुछ इसी तरह से बच्चों को नई दिशा देने का मंच बनता है। शहर के एमएमटीएम कॉलेज सभागार में शनिवार को हिन्दुस्तान ओलम्पियाड-2025 के तहत आयोजित स्कूल संवाद में ये बातें उभरकर सामने आईं। संवाद में शहर के स्कूल निदेशकों, संचालकों व प्राचार्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नई शिक्षा नीति के साथ ही बच्चों के संपूर्ण विकास में आ रही चुनौतियों को भी साझा किया गया। इसे कैसे दूर किया जा सकत...