सीवान, नवम्बर 22 -- आदंर, संवाद सूत्र। बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके समग्र विकास के प्रति समाज को जागरूक करना जरूरी है। अभिभावकों और शिक्षकों से भी कहना है कि वे बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सकारात्मक वातावरण प्रदान करें। आंदर बाजार स्थित इम्मानुएल आवासीय स्कूल में बाल-दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर बच्चों की खुशी, रंग-बिरंगे परिधानों और आकर्षक सजावट से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय की प्राचार्या मिनी वर्गिस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का वास्तविक भविष्य हैं। उनकी मासूम मुस्कान, ऊर्जा और सपने भारत की ताकत हैं। समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। नृत्य, गीत, भाषण और नाट...