मुंगेर, अप्रैल 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पूरबसराय थानान्तर्गत हाजीसुजान में सोमवार को बच्चों के विवाद के कारण हुई मारपीट की घटना में मो. शमशान आलम और उसकी पत्नी गुलफशां परवीन घायल हो गई। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने मामला शांत कराया और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल गुलफशां ने बताया कि दो बच्चे आपस में झगड़ रहे थे, वह बच्चों को शांत करने के उद्देश्य से डांट डपट रही थी, तभी रिजाबुल सहित अन्य लोग लाठी लेकर आए और उन दोनों पति पत्नी की पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि झगड़ा शांत करा दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...