मधेपुरा, जुलाई 19 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित बिशनपुर वार्ड दो में शुक्रवार को बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर परिजनों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट में तीन महिला जख्मी हो गयी। बताया गया कि एक पक्ष से रहीना खातून और दूसरे पक्ष से जमीला खातून के बच्चों के बीच हुए विवाद में मारपीट हुई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया मारपीट की जानकारी मिली है। इलाज के लिए अस्पताला भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...