अररिया, जनवरी 28 -- पिपरा। थाना क्षेत्र के ठाड़ी भवानीपुर में बच्चों के विवाद में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। बताया जाता है कि ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के वार्ड 6 में दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। इसमें एक पक्ष के मकबुल खां, अरमान खां, अजनबी खातुन, जहीरा खातुन, हाजरा खातुन, मुकले आजम, शमी जिलानी खान घायल हो गए। इसके अलावा दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...