प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- रखहा। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव में बच्चों के विवाद में चार दिन पूर्व हुई मारपीट में पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित साकिर अली का कहना है कि बच्चों के विवाद में हुई कहासुनी के बाद गांव निवासी अनीश एवं खालिक सहित चार लोग लाठी लेकर उसके घर पहुंचे और उसकी चाची पर हमला कर दिया। आरोप है कि जब वह घर के अंदर घुस गई तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। एसओ दिलीपपुर शत्रुघन वर्मा ने बताया कि साकिर अली की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...