प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज। कीडगंज इलाके में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। पीड़ित ने तपन त्रिपाठी, बीरेन्द्र त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी, अर्पित, अर्चित समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कीडगंज के पूरावल्दी निवासी सुशील कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने बच्चों से किसी बात पर बुधवार को मारपीट की थी। इसके बाद दुकान पर पहुंचकर धमकी दी और रात में वह जब घर पहुंचे तो आरोपितों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में सुशील और उनके परिवार के कई लोग जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...