फिरोजाबाद, जून 27 -- थाना मटसेना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी के दौरान तीन दिन पहले हुए बच्चों के विवाद में मारपीट हुई थी। बच्चों के विवाद को शांत करा दिया लेकिन गुरुवार को इसी विवाद में दोनों पक्षों के बड़े लोगों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। किशन दास पुरा में तीन दिन पूर्व एक बच्चे के जन्म दिन पर कुर्सी पर बैठने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। बच्चों में जमकर हंगामा और मारपीट हुई और बाद में समझाने के बाद उस दिन मामला शांत हो गया। उसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों के रामपाल व ओमवीर के परिवार के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में गांव में हड़कंप मच गया। मारपीट के दौरान भगवान सिंह 60 वर्ष की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...