मेरठ, मई 31 -- लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन में बच्चों के विवाद में बड़े भिड़ गए। एक महिला को बाल पकड़कर घसीटा और पीटा गया। दोनों ओर से लाठी डंडे भी चले। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज शुक्रवार को पुलिस को दी गई, जिसके बाद महिला की तहरीर पर पांच आरोपियों को नामजद करते हुए दर्जनभर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समर गार्डन पुलिस चौकी के पास उज्जवल गार्डन में नगमा पत्नी नसीम रहती है। नगमा का बेटा पड़ोसी मोबीन के बच्चे के साथ गुरुवार को मोबाइल पर रील देख रहे थे। बच्चों में रील देखने को लेकर मारपीट हो गई। इसे लेकर दोनों बच्चों के परिजन भी आमने सामने आ गए। आरोप है मोबीन और उसके पक्ष से बहन मोमीना, सलमान, सोनी, शबाना समेत कई लोगों ने मिलकर नगमा और उसके परिवार के लोगों को खूब पीटा। विवाद तूल पकड़ा और दोनों पक्ष...