बदायूं, नवम्बर 17 -- उझानी। इलाके के गांव नसरुल्लापुर में बच्चों के विवाद के चलते दबंगों ने वृद्ध महिला की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला गांव नसरुल्लापुर का है। गांव निवासी 60 वर्षीय भानुमति पत्नी रामचरण का आरोप है कि रविवार दोपहर उसके बच्चों का पड़ोसियों के बच्चों से विवाद हो गया था। शिकायत करने पर दबंग पड़ोसियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...