मुरादाबाद, जून 29 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में बच्चों के विवाद में बड़े में हुए झगड़े में युवती की पिटाई करने पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में दबिश दे रहीं है। अगवानपुर के मोहल्ला कलालपुरी निवासी सदमा पुत्री सगीर ने पुलिस को बताया कि 22 जून को उसके छोटे भाई का मोहल्ले में रहने वाले शराफत के बेटे से किसी बात पर झगड़ा हो गया था।उसने पीड़िता के भाई को पीट दिया।इसकी शिकायत करने युवती अपनी बहन सायबा और मां तारा बी के साथ उसके मकान पर चली गई।आरोप है कि सलीम,अरबाज,शन्नो,शिवा, समरीन और चांदनी ने उनकी बेहरमी से पिटाई की।पिटाई में सायबा की हालत बिगड़ गई।उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। चौकी प्रभारी सुनील राठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्त...