मेरठ, नवम्बर 6 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी में बच्चों के विवाद में एक युवक से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। बेटे को बचाने पिता पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की। पीड़ित पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शाहजहां कॉलोनी निवासी मोहम्मद अहसान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे फैजान का मोहल्ले में रहने वाले जीशान, मुसाहिद व अनस से बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता कर दिया था। आरोप है मंगलवार रात में फैजान जब अपने काम से घर आ रहा था तो उक्त तीनों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर सिर फोड़ दिया। जानकारी पर पिता पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...