मुरादाबाद, जून 25 -- नगर पंचायत ढकिया में बच्चों के विवाद में युवक को घर में घुसकर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नगर निवासी आरिफ और दानिश के बच्चे घर से बाहर खेल रहे थे,तभी किसी बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया, देखते ही देखते बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़ गए ,दोनों पक्षों में जमकर लाठी -डंडे चले, ईट पथराव होने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। झगड़े में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्ले वालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बीच बचाव किया,पीड़ित में थाना डिलारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायल का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी में भर्ती करा दिया ,हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...