गोंडा, फरवरी 16 -- वजीरगंज। कस्बे के घोसियाना निवासी संतोष गुप्ता पुत्र स्वामी नाथ गुप्ता ने थाने पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शनिवार शाम को छोटे बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षी संजय गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता व दो लोग अज्ञात ने उसकी पत्नी सुनीता को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डंडे से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...