मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- कुढ़नी। अख्तियारपुर परेयां में गुरुवार की रात बच्चों के विवाद में मारपीट मामले को लेकर सोनेलाल पासवान ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के संजय सिंह, अमन कुमार समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। प्रभारी थानेदार अंजली कुमारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...