छपरा, नवम्बर 27 -- मांझी थाना क्षेत्र के छोटकी महम्मदपुर गांव की घटना दो घायल चिंताजनक स्थिति में छपरा सदर अस्पताल रेफर सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस बल की तैनाती मांझी, एक संवाददाता। मांझी थाना क्षेत्र के छोटकी महम्मदपुर गांव में रविवार की शाम बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।पहले मामूली कहासुनी शुरू हुई और फिर भिड़ंत इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष की एक महिला समेत करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग भी चोटिल हुए हैं। विवाद के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल कायम है और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी हुई है। घटना के बाद घायल एक पक्ष के लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्...