महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- पनियरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर आठ कृष्णा नगर में गुरुवार की अपराह्न खेलकूद में बच्चों के बीच मारपीट हो गई। नाती को बचाने गये 70 वर्षीय वृद्ध रामवृक्ष पुत्र जोखन घायल हो गए। इलाज के लिए परिजन स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मामले में मृतक के पुत्र दशरथ ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार गुरुवार को अपराह्न दो बजे कृष्णा नगर वार्ड नंबर आठ में दो बच्चे आपस में गोटी खेल रहे थे। खेल-खेल में विवाद हो गया। विवाद देखते हुए घर के परिजन पहुंच गए जो आपस में मारपीट करने लगे। इस मारपीट के दौरान रामवृक्ष पुत्र जोखन की सीने में चोट लगने के कारण मौके पर ही गिर गए। उसे आनन फानन में प्राथमिक ...