गोंडा, जून 28 -- खरगूपुर, संवाददाता। बच्चों के विवाद को लेकर लाठी डंडे से हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया गया। जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कीनूबरा निवासी अंनसुईया पत्नी अंगनू यादव ने थाने पर दिए तहरीर में कहा है कि सरवन,अर्जुन, अनिल बिट्टी पत्नी बच्छराज ने मिलकर उसे व उसके बेटे दीपक (10) को लाठी डंडा से हमला कर घायल कर दिया।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया हमला व धमकी सहित अन्य मामले में एक महिला सहित चार आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...