प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 31 -- लालगंज। इलाके के सरदार का पुरवा निवासी नसीम की तहरीर पर पुलिस ने गांव के मुनाफ, मुसीबत, जुमई, सोहित, जुगनू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दो दिन पहले खेत में बकरी चले जाने पर बच्चों में कहासुनी हो गई। 28 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे आरोपियों ने मारपीट की। बीच-बचाव में पहुंची पीड़ित की बेटी साजिया बानो व परिवार की महिलाओं के साथ भी घर में घुसकर मारपीट की और घरेलू सामान भी तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...