बक्सर, दिसम्बर 21 -- पेज तीन के लिए ------ नावानगर। सिकरौल थाना क्षेत्र के कंजिया गांव में बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान खूब ईंट -पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोग को गंभीर चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरजी परिसर में प्रसाद बिक्री को लेकर बच्चों के बीच हुये विवाद के बाद घूरा ठाकुर व रामलाल साह का परिवार आपस में भिड़ गया। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट -पत्थर चलाए गए। जिसमें घूरा ठाकुर व रामलाल के पुत्र अनीश साह का सिर फट गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घूरा ठाकुर को काफी गंभीर चोट आने से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, ...