जहानाबाद, जून 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। परसविगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में मंगलवार को बच्चों के बीच हुए विवाद में उनके अभिभावक भिड़ गए और एक पक्ष की दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल महिलाओं में शालू कुमारी और उनकी मौसी पूजा देवी शामिल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। घटना के संबंध में घायल शालू कुमारी का कहना है कि उनके घर के बच्चों के साथ गांव के निवासी एक व्यक्ति के बच्चों के साथ कुछ विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। बात बढ़ गई। बड़े लोग भिड़ गए और उन दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। फोटो 24 जून जेहाना- 17 कैप्शन- परसविगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में मारपीट में घायल महिला सदर अस्पताल में इलाजरत।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...