गोरखपुर, जुलाई 17 -- पीपीगंज। नगर के वार्ड संख्या दो में बच्चों के विवाद के लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासिनी सुनीता देवी पत्नी लल्लू प्रसाद ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी थीं कि मेरा नाबालिग बेटा आदित्य कुमार तथा विपक्षी रमेश का बेटा शिवम बीच विवाद हो गया, जिस पर विपक्षी का बेटा शिवम कुमार ने गालियां देते हुए मेरे बेटे आदित्य कुमार को पटक कर मार पीट दिया, जिससे गंभीर चोट आई है। इस मामले में पीड़िता सुनीता देवी की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने रमेश व शिवम कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...