श्रावस्ती, जून 19 -- जमुनहा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवगढ़ कला के मजरा लोखड़ियन पुरवा में गुरुवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से भुजऊ (60) पुत्र आलादीन, सकरून (58) पत्नी भुजऊ व दूसरे पक्ष से साफिया बेगम (26) पत्नी बाबू, बाबू (30) पुत्र रोज अली घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आई। साथ ही चारों घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां घायल बाबू की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्ष के चार-चार लोगों समेत आठ के व...