भदोही, फरवरी 11 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने तहरीर पड़ने पर चार आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। गांव निवासी मंजू पत्नी जटाशंकर चौधरी ने तहरीर में कहा कि नौ फरवरी को बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोपितों मनीष, अर्जुन, फोटो एवं कुसुम देवी ने मेरी बेटी काजल एवं बेटे प्रीतक को गालियां देने के साथ ही बुरी तरह से मारा पीटा। इसके कारण परिवार में अफरा-तफरी का आलम रहा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों का इलाज कराने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...