बलिया, नवम्बर 15 -- बलिया। नरही थाना क्षेत्र के उजियार गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने एक पक्ष के चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उजियार निवासी मांती देवी ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को गांव के सार्वजनिक कुआं पर खेलते समय बच्चों में विवाद हो गया। उनका कहना है कि बीच-बचाव करने के दौरान आनन्द, अनिल, अभिषेक, सुभाष राम, कृष्णा राम व दो अज्ञात लोगों ने मुझे, मेरे पुत्र गोविन्द व विशाल तथा बेटी काजल को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप लगाया है कि आरोपियों घर में रखा कुर्सी व अन्य समान तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...