गोंडा, जून 8 -- खरगूपुर, संवाददाता। बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा व फरसा चलने से चार महिला सहित 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल में सुषमा देवी पत्नी पहलवान अवस्थी व नंद बाबू अवस्थी में बच्चों को लेकर विवाद हो गया। उसी को लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा व फरसा लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिए, जिसमें एक पक्ष के सुषमा देवी,ओम अवस्थी,गायत्री पत्नी दिनेश कुमार,शिव विहारी,अर्जुन व अन्नू घायल हैं, वहीं दूसरे पक्ष के नंद बाबू,मीरा पत्नी नेवल प्रसाद,ननका पत्नी झिन्कू,विमल कुमार, मीरा व झिन्कू को चोंटे आयीं हैं। पुलिस ने प्रथम पक्ष से भगौती, त्रिवेणी, आकाश, गनेश, देशराज, नेवल, झिन्कू, अतुल, सौरभ, राजीव मिश्रा के विरुद्ध ...