प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव निवासी अंजुम बानो पत्नी तालिब ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 15 जून की रात करीब आठ बजे उसके बच्चे पड़ोसियों के बच्चों के साथ खेल रहे थे। खेलते हुए बच्चे थोड़ी देर में ही आपस में लड़ने लगे तो वह बच्चों को छुड़ाने गई। तभी मोहल्ले के लोग पहुंचे और उसे लाठी से पीटने लगे। उसे बचाने दौड़ी उसकी जेठानी हिना बानो और ससुर मंसूर आदि को भी मारा पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़िता अंजुम बानो की तहरीर पर पुलिस ने साजिद, आबिद, मेराज, बबलू, कल्लू, नसरीन, सकीना, रेशमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...