कौशाम्बी, फरवरी 12 -- महेवाघाट क्षेत्र के मवई गांव निवासी सुमित सोनकर ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी बहन ऊषा सोमवार की शाम घर के बाहर पड़ोसी बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल-खेल में बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसी बात को लेकर पड़ोस के रामकिशुन, उसके बेटे रोहित, राहुल व इनके परिवार की कटइहाई देवी ने गाली-गलौज करते हुए ऊषा को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आई मां केशपती को भी पीटा गया। ​शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के ​​खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...