जौनपुर, फरवरी 16 -- जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में शुक्रवार की देर रात बच्चों के बीच विवाद तथा मारपीट की घटना हुई। उसी विवाद को लेकर एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के बच्चे की मां को पीटकर घायल कर दिया। घटना की तहरीर पर आरोपी युवक के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव निवासी निवासी लक्ष्मीना देवी पत्नी लक्ष्मन चौहान ने आरोप लगाया है बच्चों के विवाद और मारपीट को लेकर अजय राजभर ने उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। थानाप्रभारी जलालपुर घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर गांव के ही अजय राजभर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...